सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- सहारनपुर। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज की कार्यकारिणी सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली रोड स्थित होटल के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में संस्था के आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। संस्था के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम दिनांक 30 दिसंबर मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में रेडियम रिफ्लेक्टर जन जागरूकता अभियान पर चर्चा की गई। सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से यह अभियान एक जनवरी 2026 को पुलिस प्रशासन के सहयोग से आयोजित होगा। कार्यक्रम देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल पुलिस चौकी तिराहे पर दोपहर 3:30 बजे होगा। इसी अवसर पर स...