बोकारो, जनवरी 20 -- सीआईएसएफ ने 5.3 टन अवैध कोयला बरामद किया करगली, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ यूनिट सीसीएल करगली में नवपदस्थापित कमांडेंट राज प्रताप सिंह के नेतृत्व में कोयला तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कमांडेंट के निर्देशानुसार सीआईएसएफ द्वारा व्यापक छापामारी अभियान के दौरान ढोरी प्रक्षेत्र के कारीपानी कांटा घर एरिया से लगभग 1.3 टन तथा बीएंडके प्रक्षेत्र से लगभग 3.990 टन (खासमहल एरिया प्रदीप होटल पास से 1.6 टन व कारो एक्सवेशन जंगल के पीछे के क्षेत्र से 2.36 टन) अवैध रूप से संग्रहित कोयला बरामद किया गया। कुल मिलाकर लगभग 5.3 टन अवैध कोयला जब्त किया गया, जिसे आगे की कार्रवाई हेतु सीसीएल प्रबंधन को सौंप दिया गया। अभियान में उप कमांडेंट दिनेश कुमार, सहा...