बोकारो, नवम्बर 18 -- भंडारीदह। सीआईएसएफ ने सूचना के आधार पर छापामारी करके एक मोटर साइकिल व दो टन कोयला जब्त किया गया। बरामद कोयले को सीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया जबकि जब्त मोटर साइकिल बेरमो पुलिस को सुपुर्द किया गया। उप कमांडेंट गारा अभिलाष सीआईएसएफ यूनिट सीसीएल करगली के निर्देशन में क्यूआरटी टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। तीन बोरी कोयला ढोरी एरिया के अमलो चेक पोस्ट के बाहर जब्त कर बेरमो थाना को सुपुर्द किया गया और करीब डेढ़ टन कोयला बीएंडके के एरिया के कारो एक्सवेशन के पीछे से जब्त कर सीसीएल प्रबंधन को सुपुर्द किया गया। छापामारी दल में उपनिरीक्षक कार्य संतोष तिवारी, राहुल, आरक्षक अतुल कुमार व सहजान अली तथा अन्य जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...