वाराणसी, दिसम्बर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में सीआईएसएफ दिल्ली ने उप्र एकादश को 1-1 की बराबरी पर रहने के बाद ट्राईबेकर में 3-4 गोल से पराजित कर सर्वविजेता बना। वहीं, उत्तराखंड एकादश ने सीआरपीएफ जालंधर को 1-1 गोल की बराबरी के बाद टाई ब्रेकर में 4-2 गोल से पराजित कर दिया। मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विजेता, उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त टीम को सम्मानित किया। निर्णायकों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संचालन उप क्रीड़ाधिकारी इरशाद अहमद ने किया। निर्णायक की भूमिका में देबूजीत, जयराम, अतुल, आकिब, रेहान, अवधेश पटेल, संजय पटेल रहे...