धनबाद, सितम्बर 11 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जियलगोरा सीआईएसएफ यूनिट के उप समादेष्टा विवेक आनंद चौधरी के खिलाफ हुचुकटांड के छोटू रविदास ने अलकडीहा ओपी में मामला दर्ज कराया है। हुचुकतांड के रहने वाले छोटू रविदास ने केस दर्ज कराया है । मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। बुधवार को पुलिस जांच करने जियलगोरा कैंप पहुंची। छोटूराम ने पुलिस को बताया कि 5 सितंबर को रात्रि करीब 12 बजे डिगवाडीह गणेश पूजा मेला घूमने के बाद अपना घर दोस्त के साथ जा रहा था। तभी लक्ष्मी कॉलोनी तीन मोहानी के पास सीआईएसएफ के चौधरी और एक अन्य ने रोक लिया। मेरा नाम पता पूछने के बाद एक थप्पड मारा, जाति सूचक गाली गलौज करते हुए भागने की बात कही। घटना की जानकारी दूसरे दिन अपने दोस्त को बताया और अलकडीहा ओपी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चौधरी के खिलाफ ...