जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली में हाल ही में सीआईआई और सोसायटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म (सिल्फ) के संयुक्त तत्वावधान में डिकोडिंग द कोड्स- कॉन्फ्रेंस ऑन फोर लेबर कोड्स नामक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में नए लेबर कोड्स पर विस्तृत चर्चा हुई। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मनमोहन मुख्य वक्ता थे। उन्होंने कहा कि चार नए लेबर कोड्स भारत के श्रम ढांचे को आधुनिक बनाने का प्रयास हैं, जो व्यापार में सुगमता और श्रमिक सुरक्षा के बीच संतुलन स्थापित करते हैं। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्वेस ने कोड्स की आलोचना करते हुए कहा कि इससे खासकर गिग इकोनॉमी में श्रमिकों की सुरक्षा कमजोर हो सकती है। सम्मेलन में जमशेदपुर की लीगल प्रोफेशनल प्रांशु सिंह ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने ऑक्यूपेशनल सेफ्टी, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशंस (ओएसएच) कोड सत्र...