जमशेदपुर, अगस्त 30 -- कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के वर्क स्किल प्रतिस्पर्धा में टाटा मोटर्स ईआरसी डिवीजन के दो कर्मचारियों को क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल मिलने पर यूनियन ने सम्मानित किया। शुक्रवार को ईआरसी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके संयुक्त रूप से सम्मानित किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोलकाता एवं नई दिल्ली में भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शैलेंद्र कुमार को सिल्वर एवं गौतम सरकार को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था। अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा दोनों कर्मचारियों को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अच्छे बोनस समझौता कराने के एवज में डिवीजन के कर्मचारियों द्वारा अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद व महामंत्री आ...