चतरा, अक्टूबर 11 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी के कर्णपुरा पावर प्लांट में स्क्रैप डिस्पैच का धंधा फल फुल रहा है। बताया गया कि स्क्रैप लदा एक वाहन को सीआइएसएफ के जवानों ने ओवरलोड होने की अंदेशा में जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार पावर प्लांट बनानी वाली भेल कंपनी ने लगभग 216 टन स्क्रैप डिस्पैच के लिए टेंडर किया था। ठेकेदार के द्वारा जब प्लांट से वाहन से स्क्रैप लोड कर ले जाना चाहा तो सीआइएसएफ के जवानों ने दो दिन पूर्व जब्त कर लिया। दरअसल लोडिंग स्लीप में कुछ था जबकि वाहन में लदा स्क्रैप ज्यादा था। इसकी सूचना संबंधित विभाग को नहीं दी गयी। जानकारों की मानें तो जवानों ने स्क्रैप को अनलोडिंग करवा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक वाहन प्लांट परिसर में खड़ा है।इस मामले में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...