आगरा, सितम्बर 6 -- कस्बा में शुक्रवार को पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबीबड़े ही हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। इस मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस का शुभारंभ पटियाली विधायक नादिरा सुल्तान ने फीता काटकर एवं झंडा दिखाकर किया। जुलूस में दो डीजे, पंद्रह आकर्षक झांकियां, छह ऊंट और बीस घोड़े शामिल हुए। रंग-बिरंगी झांकियां और सजाए गए ऊंट-घोड़े बच्चों और युवाओं के आकर्षण का केंद्र बने। जुलूस इस्लाम नगर चौराहा से प्रारंभ होकर करतला रोड, बाजार वाली मस्जिद, अर्चना भवन तिराहा, किदवई नगर, गांधी नगर व दुर्गा मंदिर से होते हुए इस्लाम नगर चौराहा पर संपन्न हुआ। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष निजाम अहमद बब्बन, उपाध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी, अनूप सैफी, शानू सैफी, अरमान कुरैशी, हैदर अली, अनीस, इस्राइल, मुजीम, नासिर सिद्दीकी, ...