सहरसा, मई 27 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सिहौल पंचायत के वार्ड नं 8 में एक युवती की रहस्यमयी मौत हो गई है। इस घटना के बाद आमलोगों के बीच तरह तरह की चर्चायें हो रही है। घटना को लेकर जितनी मूंह उतनी तरह की बातें हो रही है। स्थानीय लोगों द्वारा युवती की रहस्यमयी मौत के बारे में बिहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बिहरा थाना पुलिस सिहौल गांव पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की इस घटना की सही जानकारी मिल पायेगी कि यह घटना कैसे हुई है। बहरहाल बिहरा थाना पुलिस द्वारा हर बिन्दु को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। मृतक के पिता मो. कलाम को इस घटना के बाद पुलिस ढ़ूंढ़ रही है। बिहरा थाना पुलिस ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन क...