मेरठ, जनवरी 28 -- गढ़ रोड स्थित सिसौली गांव में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में घुसकर मूर्तियों को खंडित कर दिया। इसका पता लगते ही माहौल गरमा गया। ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। पुलिस ने अज्ञात में केस दर्ज किया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है। धार्मिक स्थल से जुड़े निर्दोष नाथ ने बताया कि गांव स्थित धार्मिक स्थल में मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका पता लगते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और हंगामा हो गया। सूचना पर नायब तहसीलदार विनिता चौहान पुलिस टीम के मौके पर पहुंचीं। तहसीलदार, पुलिस ने लोगों को शांत कराया। खंडित मूर्तियों को पुनः स्थापित कराने का आश्वासन दिया। मूर्तियां हस्तिनापुर से मंगवाई गई। साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगव...