नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब के उद्योगपति राजिंदर गुप्ता को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार नॉमिनेट करके अफवाहों के साथ ही पार्टी के भीतर असंतोष को भी शांत करने का प्रयास किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पार्टी का मेन फोकस 2027 में पंजाब में फिर से बहुमत हासिल करने पर है। दरअसल, पार्टी के पूर्व सांसद संजीव अरोड़ा ने लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था और जीत हासिल की थी। संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आम आदमी पार्टी अपने वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राज्यसभा भेज सकती है। 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया था कि वह राज्यसभा नहीं जाएंगे। फरवर...