देवरिया, सितम्बर 15 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सिसवा पांडेय गांव में पिछले वर्ष हुए अग्निकांड में झुलसने से किशोर की मौत के मामले में रविवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्र समेत तीन के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह कार्रवाई पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर किया है। सुरौली थाना क्षेत्र के सिसवा पांडेय में विगत वर्ष 26 अप्रैल को दोपहर एक बजे भीषण आग लग गई। लू के तेज हवा के चलते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और आसपास के नौ घरों को चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आने से घरों में रखे दर्जनों सिलेंडर फटने लगे और आग विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस को दिए गए तहरीर के अनुसार मोहन प्रसाद कहीं मजदू करने गए थे, जबकि पत्नी संगीता खेत देखने चली गई थी। इसी बीच पड़ोस के रामलखन...