सीवान, सितम्बर 6 -- सिसवन, एक संवाददाता। प्रखंड के चैनपुर बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने दर्जनभर सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ये सड़कें विभिन्न स्थानों को जोड़ेंगी और ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण लाइफ लाइन होंगी।विधायक ने कहा सिसवन में आयोजित सभा में कहा किकि सभी सड़कों का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण - होनी चाहिए। सड़कों के निर्माण में कोई समझौता नही होगी। उपस्थित लोगों को बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। मौके पर भाजपा जिला प्रवक्ता देवेंद्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश यादव, रविन्द्र सिंह, शंकर गिरि, संजय भारती, राजन पटेल, शैलेश कुमार सिंह, ब्रजनन्दन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...