सीवान, नवम्बर 7 -- सिसवन। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। विधान सभा क्षेत्र के 7 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में बन्द हो गया। शुरुआती दौर में अमूमन सभी बूथो पर लंबी कतार देखेने को मिली। लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे भीड कम होते गया। शाम होते-होते प्रखंड क्षेत्र में 48. 37% वोट डाले जा चुके थे। महिलाओं का वोट पुरुषों की अपेक्षा प्रखंड में अधिक रहा। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शाम के तीन बजे तक लगभग 48.37%मतदान मतदान हुआ था.. जिनमें महिलाओं का प्रतिशत लगभग 59 था तो पुरुष मतदाता 41.21 रहा। दिन के 11 बजे प्रखंड क्षेत्र में लगभग 28% वोट डाले गए थे जिसमें महिला मतदाता 31% और पुरुष मतदाता 25% रहे। समाचार लिखे जाने तक मतदान जारी था। पूरे दिन प्रखंड क्षेत्र में गाड़ियों के सायरन बजते रहे. पुलिस प्र...