सीवान, जुलाई 8 -- सिसवन। बारिश के नहीं होने से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। मई में बिल्कुल ही बारिश नहीं हुई तो जून भी महज झलक दिखला कर रह गया। जून के अंतिम सप्ताह में हल्की-फुल्की बारिश तो हुई मगर इतनी नहीं हुई कि किसान अपने खेतों में बीज डाल सके। कुछ इलाकों में मक्का व अरहर की बुवाई तो हो गई लेकिन धान की बुवाई पर संकट मंडरा रहा है। खेतों में विचारे सुख रहे हैं तो बारिश नहीं होने के कारण सरयू नदी के जलस्तर में भी खास उफान देखने को नहीं मिला है। उत्तर प्रदेश व नेपाल में लगातार हो रही बारिश से नदी की जलस्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। एक माह पहले नदी का जलस्तर काफी नीचे था वहां पर जलस्तर कुछ बढा है मगर जलस्तर इतना नहीं बढा है कि किसानों के चेहरे खिल सके व खेती की जा सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 साल से संरयू नदी में इतने प्राप्त पानी ...