गुमला, सितम्बर 24 -- सिसई प्रतिनिधि। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत सातवें दिन रेफरल अस्पताल सिसई में स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा परामर्श का आयोजन किया गया। मौके पर 85 महिला व पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बीमारियों के लक्षण पाए गए लोगों को विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया गया।कार्यक्रम में प्रखंड आशा फैसिलिटेटर लीलन कुमारी, सिलवंती मिंज, हीरामती देवी और विनिता सोरेन ने संयुक्त रूप से लगभग सौ लोगों के आयुष्मान आभा कार्ड का निर्माण किया।प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक नवीन केरकेट्टा ने बताया कि अभियान के तहत कैम्प प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं। बीपी, शुगर, कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों की जांच की जा रही है और जिन लोगों में लक्षण पाए जाते हैं, उन्हें संबंधित विभाग में भेजकर आवश्यक उपचार एवं सलाह दी जाती है।इस पहल से ग्रामीणों मे...