गुमला, दिसम्बर 21 -- गुमला, संवाददाता । जिले के सिसई प्रखंड के लंरगो स्थित महादेव टोंगरी में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत बांग्लादेश में हुई घटनाओं को लेकर दो मिनट का मौन रखकर की गई।बैठक में मुख्य रूप से लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ तस्करी और हिंदू महिलाओं व बहनों की सुरक्षा पर विशेष चर्चा हुई। संगठन ने प्रतिदिन बढ़ रही गौ तस्करी पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की बात कही और चेतावनी दी कि यदि प्रशासन प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। बैठक में विश्व हिंदू परिषद विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह,बजरंग दल विभाग मुकेश सिंह,विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री मनीष बाबू,बजरंग दल जिला संयोजक संतोष यादव, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख कौशिक वर्मा, सेवा प्रमुख अमन कुमार राणा, प्रखंड मंत्री ...