गुमला, जून 14 -- सिसई प्रतिनिधि प्रखंड रेफरल अस्पताल सिसई में शुक्रवार को बीपीएम नवीन केरकेट्टा के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों ने जमकर विरोध जताया। सीएचओ, एएनएम और सहियाओं ने आरोप लगाया कि बीपीएम द्वारा बदले की भावना से 10 माह से वेतन व इंसेंटिव रोक दिया गया है। करीब 25 सीएचओ, 32 एएनएम और 186 सहियाओं ने प्रखंड प्रमुख मीना देवी और बीडीओ रमेश कुमार यादव के समक्ष प्रदर्शन किया और बीपीएम पर सौतेला व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया। सीएचओ अलका रानी तिग्गा ने बताया कि हर माह की पांच वेतनवृद्धि की राशि भी नहीं दी जाती है। सुमन बाड़ा और नेहा बेक जैसी सीएचओ ने दुर्घटनाओं के कारण इलाज व बेड रेस्ट के बावजूद कार्य पूरा किया, फिर भी उनका इंसेंटिव रोका गया। सहिया कार्यकर्ताओं ने भी कहा कि मानदेय से कम भुगतान किया जा रहा है, जबकि पूरा कार्य कराया जाता है। इस पर...