गुमला, जनवरी 21 -- सिसई । सिसई थाना क्षेत्र के छारदा बघनी गांव में बुधवार को 28 वर्षीय महादेव उरांव नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।एसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक को लंबे समय से मिर्गी के दौरे पड़ते थे। बुधवार की सुबह वह नहाने के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटा। परिवार द्वारा खोजबीन करने पर गांववासियों ने सूचना दी कि महादेव नदी में डूबा हुआ है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से गांव में शोक की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...