गुमला, सितम्बर 14 -- सिसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के चन्द्राणी होटल सभागार में रविवार को बलदेव साहू की अध्यक्षता में ओबीसी समाज की बैठक हुई। इसमें विभिन्न जातियों के सैकड़ों बुद्धिजीवी,समाजसेवी और प्रतिनिधि शामिल हुए। वक्ताओं ने राज्य में ओबीसी आरक्षण की अनदेखी और सात जिलों में शून्य आरक्षण लागू किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह नीति सामाजिक न्याय और समानता की भावना के खिलाफ है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय करते हुए नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक समाज को संवैधानिक हक और आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा,आंदोलन जारी रहेगा। 21 सितंबर को भरनो करंज बाजार डांड में ओबीसी समाज का महाजुटान आयोजित होगा। जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे। इसे ऐतिहासिक और एकता का प्रतीक बताया गया। महाजुटान की तैयारी ...