गुमला, दिसम्बर 26 -- सिसई । सहायक विद्युत अभियंता हरी उरांव ने सिसई थाना में आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप के अनुसार कुल एक लाख 17 हजार 383 की चोरी की गई।आरोपियों में पिलखी बस्ती के सुरेंद्र महतो, झिबरु महतो, पिलखी मोड़ के नारायण महतो, सातासिली गांव के प्रभात कुमार, चमा उरांव, संजय भगत, कलिंदर लोहरा और रामलखन महतो शामिल हैं।आवेदन में कहा गया है कि औचक छापेमारी में सभी को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया और चोरी के बिजली सामान भी जप्त किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...