गुमला, सितम्बर 20 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई पुलिस ने शुक्रवार को गांजा की अवैध खरीद-बिक्री करने वाले दिनेश कुमार रवानी (41वर्ष) को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया। पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसपी को सूचना मिली कि दिनेश कुमार अपने घर और दुकान में गांजा बेच रहा है। सूचना के आधार पर सीओ अशोक बड़ाईक के नेतृत्व में छापेमारी की गई। दुकान से 32 पुड़िया और तीन किलो गांजा तीन अलग-अलग पॉलीथीन में दबाकर रखे गए बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 हजार रुपये है। पुछताछ में दिनेश ने माना कि वह पिछले छह महीने से गांजा कारोबार में सक्रिय था।दिनेश लापुंग थाना क्षेत्र के किसी गांव से थोक में गांजा खरीद कर फास्ट-फूड दुकान में पुड़िया बनाकर सौ रुपये प्रति पुड़िया बेचता था। छापेमारी में सीओ अशोक बड़ाईक,थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, एसआई ...