गुमला, अक्टूबर 5 -- गुमला प्रतिनिधि जिले के सिसई थाना क्षेत्र के मेन रोड निवासी स्वङ हरी नारायण वर्मा के पुत्र डॉ. अक्षय वर्मा ने बॉटनी विषय में पीएचडी कर अपने गांव और जिले का नाम रौशन किया है। उन्होंने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची से डॉ.अशोक कुमार नाग के मार्गदर्शन में यह अध्ययन पूरा किया। डॉ. वर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सिसई से प्राप्त की और 12वीं वीवीएम धुर्वा से पूरी की। रांची कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई के दौरान उन्होंने दोनों स्तरों पर स्वर्ण पदक हासिल किया। उनके पिता का 2017 में निधन हो गया था। जिसके बाद उनकी मां रेनु देवी वर्मा ने कठिन संघर्ष करते हुए बेटे को उच्च शिक्षा दिलाई और करियर को नई दिशा दी। वर्तमान में डॉ. वर्मा साहिबगंज कॉलेज (सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय) में सहायक प्राध्यापक (...