गुमला, जून 18 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के कुदरा गांव में धर्मांतरण के मामले को लेकर ग्रामीणों में गहरा रोष देखने को मिला। गांव के आठ परिवारों द्वारा अपने पारंपरिक सरना धर्म को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को गांव में सैकड़ों ग्रामीण एकजुट होकर धर्मांतरण के विरोध में जुटे और इन परिवारों की घर वापसी कराने के लिए बैठक की।बैठक में हिंदू जागरण मंच झारखंड के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा, विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहू, रोहित शर्मा, मुकेश डेविड,उदय कुशवाहा, छोटेलाल ताम्रकार, सौरभ ताम्रकार, महली समाज के जिलाध्यक्ष सुमित महली सहित अनेक समाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। गांव वालों ने बताया कि कुदरा गांव पारंपरिक रूप से हिंदू सरना धर्म का पालन करता...