पिथौरागढ़, सितम्बर 27 -- पिथौरागढ़। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं की टीम के लिए जिला स्तरीय ट्रायल्स आगामी आठ अक्तूबर से शुरू होंगे। शनिवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरूष-महिला वर्ग में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबॉल, कैरम, चैस, हॉकी, कबड्डी, लॉन टेनिस, वेट लिफ्ंटिग व पावर लिफ्ंटिग, वेस्टफिजिक्स, तैराकी, वालीबॉल, टेबल-टेनिस, कुश्ती, खो-खो, योग खेल विधाओं में दो दिवसीय ट्रायल्स सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुबह दस बजे से लिए जाएंगे। बताया कि पुरुष वर्ग में क्रिकेट व फुटबॉल में ट्रायल होगा। बाद में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल में हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...