बोकारो, अक्टूबर 11 -- चंद्रपुरा। कांग्रेस नेता कैलाश गिरि ने जिले के सिविल सर्जन व डीसी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह के राजस्व ग्रामों में सरकार द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण व स्वच्छता समिति को दिए गए 10 हजार की राशि की जांच की मांग की है। कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य लाभ तथा जरूरी सामान खरीदना था परन्तु ग्राम स्वास्थ्य पोषण व स्वच्छता समिति द्वारा अधिकांश जगहों पर सामानों की खरीदारी नहीं की गई। मिलीभगत से इस राशि का दुरूपयोग किया गया है। इसलिए इसकी जांच जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...