मुंगेर, दिसम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पदभार ग्रहण करने के पश्चात नए सिविल सर्जन डा.राजू कुमार सोमवार की दोपहर मॉडल अस्पताल पहुंचे। उनके साथ अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन के अलावा अन्य चिकित्सक मौजूद थे। इस दौरान सिविल सर्जन ने मॉडल अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, इण्डोर पुरूष व महिला वार्ड, प्रसव वार्ड, आपरेशन थियेटर, ब्लड बैंक सहित सभी वार्डों का जायजा लिया। मरीजों को जीविका द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के अलावा मॉडल अस्पताल में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। सिविल सर्जन सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे, जहां मरीजों की अत्यधिक भीड़ देखते हुए निजी सुरक्षा गार्ड को पर्ची काउंटर पर कतार लगवाने और भीड़ हटाते रहने का निर्देश दिए। इसके बाद ओपीडी के एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और एनसीडी जांच केंद्र, पैथोलॉजी जांच और दवा का...