मधुबनी, अक्टूबर 11 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने लदनियां में बिना निबंधन के चल रहे तीन अवैध स्वास्थ्य संस्थानों पर 50-50 हजार रूपए का अर्थदंड लगाया है। जुर्माना के साथ सभी संचालकों से 24 घंटे के अंदर शो कॉज का जवाब भी मांगा है। सिविल सर्जन ने बताया कि न्यू सलोनी हॉस्पिटल लदनिया, लाइफ केयर अस्पताल सोनपुर लदनिया एवं मिथिला नर्सिंग होम सोनपुर लदनिया शामिल हैं। छापेमारी के दौरान यह सभी बिना निबंध के अस्पताल एवं नर्सिंग होम संचालित करते पाए गए हैं। बतादें कि जिले में अवैध नर्सिंग होम लाख प्रयासों के बावजूद चल रहा है। कई नर्सिंग होम जुर्माना लगने या छापेमारी के दौरान बंद कर लेता है फिर बोर्ड हटा कर या दूसरे नाम से संचालित करने लगता है। कई ऐसे भी अवैध अस्पताल के मामले सामने आए दिन आते रहते हैं जिसमें सिजेरियन सहित अन्...