साहिबगंज, जुलाई 11 -- बोरियो, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने सीएचसी बोरियो का औचक निरीक्षण किए। सीएचसी बोरियो में करीबन 2 बजकर 51 मिनट में पहुंचे, जहां एक भी डॉक्टर या कर्मी ड्यूटी पर तैनात नहीं दिखे। सीएस डॉ. पासवान ने खुद अस्पताल का गेट खोला और निरीक्षण किया। बोरियो सीएचसी की वर्तमान स्थिति को देखकर नाराज दिखे। सीएस डॉ. रामदेव पासवान ने कहा कि साहिबगंज पदभार लेने के लिए आने के क्रम में निरीक्षण किया। सीएस ने कहा कि शुक्रवार को वे पदभार लेंगे। उसके बाद स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने में जुट जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...