साहिबगंज, मई 28 -- उधवा। सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने बुधवार को उधवा प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।सीएस ने चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी, ओपीडी रजिस्टर,रात्रि प्रहरी उपस्थिति पंजी,दवा वितरण पंजी,लैव टैक्नेशियन उपस्थिति पंजी का अध्ययन निरीक्षण किया।इस दौरान एकमात्र चिकित्सक सैयद सद्दाम हुसैन लगातार तीन दिनों से अनुपस्थित रहने पर जानकारी ली। उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि चिकित्सक सैयद सद्दाम हुसैन को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल व कभी साहेबगंज सदर अस्पताल में भी ड्यूटी पर लगा दिया जाता है।ऐसे में कल्पना किया जा सकता है कि उधवा प्रखंड मुख्यालय पर स्थित एकमात्र पीएचसी भगवान भरोसे चल रहा है। यहां के महिला प्रसाव के लिए पहूंचे थे।सीएस ने मरीज के परिजनों से प्रसुति मरीजों को मिलने वाली अहर जैसे सुबह का चाय, नाश्ता ...