लखनऊ, जून 13 -- भीषण गर्मी में सिविल अस्पताल में मरीजों, तीमारदारों को ठंडे पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। सिविल में लगे दो वॉटर कूलर के नल की टोटी इन दिनों खराब हैं। नल खराब होने से उसमें से लगातार सैकड़ों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। लगातार पानी बह जाने से ठंडा पानी नहीं बच रहा है। कर्मचारी से लेकर अफसर अस्पताल में रोजाना निगरानी की बात कहते हैं, लेकिन नल में सुधार नहीं कराया जा रहा है। सिविल की इमरजेंसी के बाहर सामने की ओर वॉटर कूलर लगा है। ऐसे ही ओपीडी के बाहर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के बाहर की ओर से भी एक वॉटर कूलर लगा है। इसमें तीमारदार रोजाना ठंडा पानी पीते रहे हैं। इन दोनों जगह पर गुरुवार को नल से पानी बहता दिखा। दोनों नल खराब हो चुके हैं। लोग वहां पानी पीने के बाद नल बंद करने की कोशिश करते रहे, लेकिन नल खराब होने की व...