बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं, संवाददाता। दि जिला सिविल बार एसोसिएशन की जनरल हाउस की बैठक बुधवार को बार हॉल में आयोजित की गई। बैठक सिविल बार की समस्याओं और संगठनात्मक स्थिति पर विचार को बुलाई गई थी। सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी भंगकर एल्डर्स कमेटी गठित की गई। निष्पक्ष चुनाव कराने की रणनीति तय की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकमत से माना कि मौजूदा कार्यकारिणी के रहते समस्याओं का समाधान संभव नहीं है। इसी आधार पर पूर्व में कार्य कर रही पूरी कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि बार से संबंधित अभिलेख पूर्व सचिव अरविंद पाराशरी के पास उपलब्ध हैं। जिन्हें सुरक्षित रूप से प्राप्त कर चुनाव प्रक्रिया से पहले पटल पर रखना आवश्यक है। इसके लिए पांच वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अधिकृत किया गया। बैठक में नियुक्त एल्डर्...