बरेली, सितम्बर 13 -- बरेली के लगभग 360 वार्डनों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य बरेली, मुख्य संवाददाता। किसी आपात स्थिति, युद्ध अथवा प्राकृतिक आपदा के दौरान देश के नागरिकों की सुरक्षा में सिविल डिफेन्स के वार्डनों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। इसी को देखते हुए सरकार आगामी अक्तूबर और नवंबर में एक प्रशिक्षण प्रोग्राम का आयोजन करने जा रही। यह जानकारी नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्र ने जीआईसी सभागार में सिविल लाइन प्रभाग की बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि बरेली के लगभग 360 वार्डनों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि किसी आपात स्थिति में घटनास्थल तक एक्सपर्ट के पहुंचने तक घटना या दुर्घटना के असर को न्यूनतम किया सके। इसके लिए स्थानीय वार्डन प्रथम पंक्ति के सिपाही के तौर पर कार...