रुडकी, जनवरी 22 -- रुड़की, संवाददाता। सिविल अस्पताल में कार्यरत पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से किए जा रहे इस टीकाकरण कार्य में अब तक करीब 70 प्रतिशत कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। शेष स्टाफ को भी शीघ्र ही टीकाकरण के दायरे में लाया जाएगा। अस्पतालों में तैनात नर्सिंग स्टाफ, लैब तकनीशियन, वार्ड बॉय, ओटी सहायक सहित अन्य पैरामेडिकल कर्मचारी प्रतिदिन मरीजों के रक्त और अन्य जैविक तरल पदार्थों के संपर्क में रहते हैं। ऐसे में उन्हें हेपेटाइटिस-बी जैसे खतरनाक संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। हेपेटाइटिस-बी एक गंभीर वायरल संक्रमण है, जो संक्रमित खून या शारीरिक तरल के संपर्क से फैलता है और लंबे समय में लीवर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इ...