रुडकी, अक्टूबर 3 -- जिलाधिकारी के अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते शुक्रवार को होने वाली अस्पताल प्रबंध समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। अब दोबारा से व्यवस्थाएं देख नई तिथि तय की जाएगी। सिविल अस्पताल में ट्रामा सेंटर को हाईटेक बनाया जाना है। इसको लेकर लंबे समय से तैयारियां चल रही है। इस संबंध में सिविल अस्पताल प्रबंधन की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है। शुक्रवार को रुड़की सिविल अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की बैठक होनी थी। इसी बीच जिलाधिकारी के व्यस्त होने के चलते बैठक नहीं हो सकी। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक फिलहाल निरस्त हो गई है। जल्द ही अन्य तिथि तय कर बैठक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...