फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 30 -- सिवारा। बिजली फाल्ट के चलते सिवारा विद्युत उपकेंद्र 12 घंटे तक बाधित बना रहा। ऐसे में सोमवार की रात 10 बजे बाद से रात भर बिजली घर से संबंधित सभी गांव अंधेरे में डूबे रहे। मंगलवार सुबह होने पर फाल्ट ठीक होने के बाद 11 बजे से आपूर्ति शुरू होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। 33/11 उपकेंद्र सिवारा सोमवार की रात 10 बजे बाद से सप्लाई नहीं दे सका। पूस माह की सर्द रातों में बिजली घर से जुड़े तकरीबन 70 गांव अंधेरे में डूब गए। ऐसे में बिजली उपभोक्ताओं को आपूर्ति के बिना परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंगलवार को बिजली कर्मियों ने फाल्ट खोजकर ठीक किया। तब कहीं 12 घंटे बाद कस्बा सिवारा सहित क्षेत्रीय सभी गांव को बिजली आपूर्ति मिलना शुरू हो सकी। एसएसओ उदयपाल सिंह ने बताया की मुख्य लाइन में फाल्ट आने के चलते लाइन ब्रे...