गोरखपुर, अगस्त 28 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जीआरपी थाना गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सक्रिय बिहार के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी और लूट के चार मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 40,000 बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों जयराम प्रसाद (42) निवासी आन्दर बाजार, सिवान, बिहार और मो. शाहिद (19) निवासी खेड़ा मनसीहा, पूर्वी चंपारण, बिहार को 28 अगस्त को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के भाप इंजन क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में यात्रियों से चोरी कर मोबाइल व सामान बेचकर खर्च चलाते थे। थाना जीआरपी गोरखपुर में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...