गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- मरदह। मरदह थाना के सोढ़रा-दुर्खुशी गांव के सिवान में सूखे पड़े गोधनी नाले में सुबह-सुबह खेत देखने गए किसानों ने 35 वर्षीय युवक का शव देखा। ग्रामीणों के शोर मचाने पर भीड़ मौके पर जुट गयी। शव की स्थिति देखने पर आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीन चार दिन पूर्व मौत हो चुकी है। काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि शव को मर्चरी हाउस गाजीपुर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु के सही कारणों का पता लग सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...