रांची, नवम्बर 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के बुंडू रोड चौक पर शुक्रवार को सिल्ली पॉलीटेक्निक कॉलेज के तत्वावधान में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाया गया। कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष के छात्राओं ने बुंडू चौक में सड़क पर खड़े होकर राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति दी। इसमें ज्योति कुमारी, रीना कुमारी, कशिश कुमारी, सिमरन कुमारी, सबिता कुमारी, डिम्पल कुमारी, चाहत राज, तनीषा कुमारी आदि शामिल थे। इस अवसर पर सिल्ली पॉलीटेक्निक के निदेशक बिष्णु ब्राता चट्टोपाध्याय कहा कि राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् न केवल एक गीत है, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीयता और संस्कृति का प्रतीक है। यह गीत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक प्रेरणा स्रोत था और आज भी हर भारतीय के दिल में एक विशेष स्थान रखता है। प्राचार्य समीर शर्मा ने कहा कि वन्दे मातर...