रांची, जुलाई 7 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। संत माइकल 2 स्कूल, मुरी में सोमवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में छात्रों, शिक्षकों और स्कूल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विद्यालय परिसर को हरियाली से सजाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। अभियान के दौरान आम, अमरूद, पीपल, बरगद, जामुन, नीम सहित कई देशी एवं मौसमी प्रजातियों के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के बाद सभी ने इन पौधों की देखभाल और संरक्षण की शपथ भी ली। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरुकता पैदा करना है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य सीएल प्...