रांची, दिसम्बर 22 -- सिल्ली, संवाददाता। सिल्ली-टीकर-रंगामाटी सड़क पर झाबरी गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार युवक राहे के दुलमी गांव निवासी सोमरा मुंडा की मौत हो गई। घटना सोमवार की रात आठ बजे की है। ग्रामीणों के अनुसार, सोमरा मुंडा सोनाहातू बाजार में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान उसे जानकारी मिली कि उसके कुछ रिश्तेदार सिल्ली के लोवादाग के पास सड़क जाम में तीन घंटे से फंसे हैं। सोमरा अपने दोस्त की कार लेकर उन्हें लेने के लिए निकला था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। घायल सोमरा को सिल्ली पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। परिजनों को घटना की सूचना दे दी...