रांची, सितम्बर 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के जयशील गारमेंट्स के संचालक बंटू गुप्ता और मनीता गुप्ता ने सोमवार को बुंडू चौक के समीप अपने नए शोरूम उत्कर्ष ट्रेडर्स का शुभारंभ किया। विधिवत पूजा के बाद समाजसेवी समल साव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस शोरूम में एक ही छत के नीचे इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रोकरी और जूते-चप्पल के विभिन्न ब्रांडों का विशाल संग्रह उपलब्ध है। यहां इलेक्ट्रिक ओवन, गीजर, मिक्सी, टोस्टर, ड्रिलर, आयरन सहित आधुनिक ब्रांडेड जूते-चप्पल और क्रोकरी का अच्छा विकल्प ग्राहकों को मिलेगा। उद्घाटन अवसर पर बंटू गुप्ता की पत्नी मनीता गुप्ता ने कहा कि ग्राहकों के भरोसे और समर्थन से यह नया प्रयास संभव हुआ है। कार्यक्रम में अनिल कुमार, हीरा सेन, तनोज लाहा, किशन आश, सुबोध रजक, बासु करमाली, शिवम सोनार, कार्तिक कुम्हार, तनु कोइरी समेत कई गणमान्...