रांची, दिसम्बर 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं चौकीदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने मिलकर श्रमदान करते हुए थाना परिसर की साफ-सफाई की और आसपास फैली गंदगी को हटाया। इस दौरान पूरे परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाया गया। थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि थाना परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारी पहचान है और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। थाना प्रभारी ने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घर, गली और आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई रखें। महात्मा गांधी के सपने को साकार करने का आह्वान: नवीन कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि भारत स्वच...