रांची, अगस्त 24 -- सिल्ली,प्रतिनिधि। सिल्ली कॉलेज सिल्ली की ओर से कॉलेज के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (नेक) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रांची विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) समन्वयक अतिथि डॉ जीएस झा,आइक्यूएसी सदस्य डॉ विनोद कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर फरहान अंसारी ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (नेक) के विषय पर कॉलेज कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी। सिल्ली कॉलेज के सचिव डॉ मुकंद चन्द्र मेहता, प्रभारी प्राचार्य डॉ अन्नत कुमार महतो एवं कॉलेज के आइक्यूएसी समन्वयक डॉ सुकल्याण महतो ने कहा कि सिल्ली कॉलेज का फिर से नेक मूल्यांकन कराया जाएगा। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। कार्यशाला का संचालन प्रोफेसर विश्वनाथ मुंडा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रभ...