रांची, अक्टूबर 4 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के लगाम स्थित खेलगांव मैदान में शुक्रवार देर शाम नवजागरण दुर्गा पूजा समिति, लगाम के तत्वावधान में रावण दहन एवं आतिशबाजी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिल्ली के पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो ने रावण के विशाल पुतले को अग्नि लगाकर विजयादशमी का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया। इससे पूर्व पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर से आए आतिशबाजी दल द्वारा रंग-बिरंगी आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया। लगभग 45 मिनट तक चली आतिशबाजी में झरना, छाता, इलेक्ट्रिक छाता, कदम पेड़, गोला बाजी, उड़न चकरी, अपराजिता, सांप, रंगीन फुलझड़ियां और हावड़ा ब्रिज जैसी आकर्षक झलकियां प्रस्तुत की गईं। रोशनी से नहाए आसमान को देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी। पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशा...