नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- साउथ इंडियन सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपने ग्रेसफुल फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उनका सिल्क साड़ी लुक एक बार फिर साबित करता है कि ट्रेडिशनल आउटफिट में भी क्लास और मॉडर्न एलिगेंस को कितनी खूबसूरती से कैरी किया जा सकता है। इस लुक में ना तो ओवरडोन मेकअप है और ना ही हैवी स्टाइलिंग, फिर भी सामंथा की मौजूदगी लुक को खास बना देती है। उनका यह ट्रेडिशनल अवतार हर उम्र की महिलाओं के लिए परफेक्ट स्टाइल इंस्पिरेशन है।साड़ी की खासियत: इस लुक में सामंथा ने रिच सिल्क साड़ी को चुना है जिसमें फाइन वीव और सॉफ्ट शाइन साफ नजर आती है। साड़ी का कलर पैलेट गोल्डन और ब्लैक टोन में है जो इसे बेहद रॉयल और टाइमलेस बनाता है। सिल्क फैब्रिक की यह खासियत होती है कि यह बिना ज्या...