चंदौली, दिसम्बर 20 -- कमालपुर। धानापुर विकास खंड के सिलौटा गांव में विधायक निधि से लगभग 700 मीटर नाली का निर्माण किया जा रहा है। गांव में नाली नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। नाली का निर्माण शुरू होने पर ग्रामीण ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक सुशील सिंह से मांग की थी। इसके बाद विधायक निधि से इसका काम शुरू हुआ है। ग्रामीणों का कहना था कि नाली न होने से मार्ग पर नाबदान के पानी के बहाव से ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी समस्या हो रही थी। संक्रामक रोग होने की हमेशा आशंका बनी हुई थी। इस मौके पर दीपनारायण मौर्य, रामविलास यादव, रमेश चंद्र गुप्ता, दीनानाथ उपाध्याय, वंशनारायण मौर्य, मुन्ना मौर्या, धनंजय उपाध्याय, कमलाकांत विश्वकर्मा, राजेश मौर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...