मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- रक्सौल,एसं। वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर-7 स्थित रेलवे रोड हनुमान मंदिर के समीप एक दुकान में खाना पकाने वाले गैस सिलेंडर के अचानक विस्फोट होने से भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दुर्घटना में वीरगंज के स्थानीय निवासियों के साथ-साथ भारत के रक्सौल निवासी व्यवसायी विनोद ठाकुर की दुकान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में स्थित लोहे की दुकान, घोड़ा बांधने के अस्तबल और अन्य अस्थायी ढांचों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही वीरगंज महानगरपालिका की दमकल टीम दो दमकल गाड़ियों, एक जेटिंग मशीन और जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची। नेपाल पुलिस, आर्म्ड पुलिस फोर्स और स्थानीय नागरिको...