गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-ए में एक खाली प्लॉट पर बनी झुग्गियों में मंगलवार को दोपहर भीषण आग लग गई। यह घटना दोपहर करीब 1:24 बजे हुई, जब खाना बनाते समय एक गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग भड़क उठी। आग ने तेजी से चार झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही भीम नगर से दो और सेक्टर 29 से एक फायर टेंडर मौके पर पहुंची। फायर अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि घटना के समय झुग्गियों में बच्चों सहित 15 लोग मौजूद थे, जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। दमकल विभाग की टीमों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन झुग्गियों में रखा सारा सामान, कपड़े और अन्य जरूरी चीजें जलकर राख हो गईं। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, जैसे ही आग की लपटें...